अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही भारत की पटरियों पर 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन (Train) दौड़ती नजर आएगी. रेलवे (Railway) की ओर से डबल डेकर रेल कोच (Double Decker Rail Coach) का सफल हाई स्पीड ट्रायल (High Speed Trail) के बाद इसकी उम्मीदें काफी बढ़ गई है. ट्रायल के दौरान डबल डेकर रेल कोच को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया गया.
इसे भी पढ़ें : Bear Viral Video: जब बीच जंगल में खुद को आइने में देखकर डर गया भालू...
दरअसल पश्चिम मध्य रेलवे (Western Central Railway) के कोटा-नागदा सेक्शन (Kota-Nagda Section) पर हुए इस स्पीड ट्रायल का वीडियो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwini Vaishnav) ने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) पर पोस्ट किया है. करीब 20 सेकेंड के इस वीडियो में रेल इंजन को एलएचबी एसी डबल डेकर कोच के साथ 180 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ते देखा जा सकता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए रेलमंत्री ने लिखा है- नए भारत की नई रफ्तार!
इसे भी पढ़ें : The Great Khali: टोल प्लाजा कर्मचारियों से भिड़े 'द ग्रेट खली'! हाइवे पर हाइवोल्टेज ड्रामा
(Indian Railways: 180 km/hour high speed speed)
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इंजन तेज रफ्तार से दौड़ रही है और स्पीडोमीटर (Speedometer) की सूई 180 किलोमीटर/घंटा तक पहुंच रही है. आपको बता दें कि देश में अभी तक सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) है, जो 160 किलोमीटर की रफ्तार से चलती है. इसके बाद नंबर आता है शताब्दी ट्रेन (Shatabdi Train) का, जिसकी अधिकतम स्पीड 150 किमी/प्रति घंटा है.