Highway Driving Tips: अगर आप एक्सप्रेस-वे (expressway) पर कार को चलाकर जाना चाहते हैं तो हम आपको इस खबर में ऐसे कुछ टिप्स बता रहे हैं, इन्हें ध्यान में रखते हुए आप बिना किसी परेशानी सुरक्षित अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं.
आमतौर पर एक्सप्रेस वे पर कम से कम चार लेन होती हैं. इनमें से लेफ्ट से तीसरी लेन कारों के लिए रखी जाती है, जिसमें 120 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से कार चलाई जा सकती है. वहीं चौथी और राइट साइड की लेन को ओवरटेक के लिए रखा जाता है.
BBC survey: BBC दफ्तर से आयकर विभाग को क्या-क्या मिला? यहां जाने पूरी डिटेल
जब भी आपको किसी वाहन को ओवरटेक करना हो तो हमेशा ओवरटेक के लिए बनाई गई लेन में जाकर ही ओवरटेक करना चाहिए. ओवरटेक करने से पहले सिग्नल के साथ हॉर्न भी देना चाहिए, ताकि आगे चल रही कार के ड्राइवर को इस बात की जानकारी हो जाये कि आप ओवरटेक करना चाहते हैं. जिसके बाद आप आसानी से सुरक्षित रहते हुए ओवरटेक कर सकते हैं.
एक्सप्रेस वे पर आपको जब भी अपनी लेन छोड़कर दूसरी लेन में जाना हो तो हमेशा पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपके पीछे कोई दूसरा वाहन ना आ रहा हो,. अगर दूसरा वाहन सुरक्षित दूरी पर है तो आप पहले इंडीकेटर दें और फिर लेन बदलें.