Karnataka Hijab Controversy: कर्नाटक में हिजाब विवाद पर राजनीति चरम पर है. देशभर में बस इसी की चर्चा छिड़ी हुई है. दरअसल इस मुद्दे से जुड़ा एक वीडियो वायरल (Viral video) हुआ, जिसमें हिजाब पहनें एक छात्रा मुस्कान खान (Muskan Khan) कॉलेज में प्रवेश करती है. उसे देखते ही कुछ भग्वाधारी नारेबाजी करते हैं. ऐसा लग रहा है लड़की वहां डर जाएगी, लेकिन मुस्कान खान नारेबाजी करती भीड़ के आगे झुकी नहीं उतने ही जोश और बुलंद आवाज में उसने नारे लगाए. हिजाब का विवाद कर्नाटक के उडुपी में सरकारी कॉलेज से शुरू हुआ और फिर धीरे-धीरे बढ़ता गया.
अब हम आपको बताते हैं हिजाब से जुड़े विवाद की पूरी कहानी. कैसे एक के बाद एक विवाद इससे जुड़ता गया और आज देशभर में इसकी चर्चा हो रही है.
31 दिसंबर 2021
- उडुपी के पीयू कॉलेज में हिजाब पहनकर आई 6 छात्राओं को रोका
- छात्राओं को क्लास में आने से रोका गया, फिर प्रदर्शन शुरू हो गया
19 जनवरी 2022
- कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं, माता-पिता और अधिकारियों के साथ बैठक
- इस बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला
26 जनवरी 2022
- 26 जनवरी के बैठक में उडुपी के विधायक रघुपति भट भी पहुंचे
- 'छात्राएं बिना हिजाब के नहीं आ सकतीं, वो ऑनलाइन पढ़ाई करें'
27 जनवरी 2022
- छात्राओं ने ऑनलाइन क्लास अटेंड करने से मना किया
2 फरवरी 2022
- उडुपी के कुंडापुर इलाके के सरकारी कॉलेज में भी हिजाब विवाद गर्माया
- हिंदू छात्र और छात्राएं हिजाब के जवाब में भगवा गमछा पहनकर कॉलेज आए
3 फरवरी 2022
- कुंडापुर के सरकारी पीयू कॉलेज में हिजाब पहनकर आई छात्राओं को रोका गया
5 फरवरी 2022
- हिजाब पहनकर आ रही छात्राओं के समर्थन में राहुल गांधी उतरे
- 'हिजाब को शिक्षा के रास्ते में लाकर बेटियों का भविष्य छीना जा रहा'
8 फरवरी 2022
- कर्नाटक में कई जगहों पर झड़पें, कई जगहों से पथराव की खबरें
- शिमोगा में एक कॉलेज के छात्र तिरंगे के पोल पर भगवा झंडा लगाए
- मांड्या में बुर्का पहनी एक छात्रा से बदसलूकी की गई
कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद पहली बार सामने नहीं आया है. उडुपी और मंगलुरु समेत कई जगहों पर इससे पहले भी कई विरोध की खबरें आ चुकी हैं. 2009 में बंटवाल के एसवीएस कॉलेज में ऐसा मामला सामने आया था. 2016 में बेल्लारी के डॉक्टर शिवराम करांत सरकारी कॉलेज, 2016 में श्रीनिवास कॉलेज और 2018 में भी सेंट एग्नेस कॉलेज में हिजाब को लेकर बवाल हुआ था.