Hijab Controversy: हिजाब का विवाद अब कर्नाटक (Karnataka) से धीरे-धीरे देश के अन्य राज्यों तक पहुंच गया है. बुधवार को कर्नाटक, तेलंगाना और कोलकाता में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं और पुरुष सड़कों पर उतरे और जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.
हैदराबाद में गवर्नमेंट निज़ामिया टिब्बी कॉलेज की मुस्लिम छात्रों ने चार मीनार के पास हाथ में तिरंगा और बैनर लेकर हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन किया. जिन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि अभी हमारी परीक्षाएं आनेवाली हैं. हमें हिजाब पहनने को लेकर इससे पहले कभी ऐसी रोक-टोक नहीं की गई तो अब क्यों की जा रही है?
वहीं कोलकाता में भी मुस्लिम छात्र और छात्राओं ने हिजाब के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी छात्रों ने सड़कों पर निकलकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब की अनुमति देने की मांग.
इसके साथ ही अब हिजाब विवाद को लेकर छात्राओं के माता- पिता भी सड़कों पर उतर गए हैं. मंगलवार को कर्नाटक के हुबली में सैकड़ों लोगों ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. जिसपर लिखा था हिजाब सिर को ढंकता है दिमाग को नहीं.