हिजाब विवाद (Hijab controversy) से सुर्खियों में आईं कर्नाटक की कॉलेज छात्रा मुस्कान (Muskan khan) के पिता ने आतंकी समूह अल कायदा प्रमुख (Al Qaeda chief) अयमान अल-जवाहिरी (Al zawahiri) की टिप्पणी को गलत करार दिया है. मोहम्मद हुसैन खान (Mohd Hussain Khan) कहा कि यह हमारे बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश है.
जवाहिरी की ओर से मुस्कान की तारीफ करने के बारे में पूछे जाने पर खान ने कहा कि 'लोग जो चाहते हैं वह कहते हैं... यह अनावश्यक रूप से परेशानी पैदा कर रहे हैं. हम अपने देश में शांति से रह रहे हैं, हम नहीं चाहते कि वह हमारे बारे में बात करे. ये हमारे लिए यह ठीक नहीं है, ये हमें बांटने की कोशिश है.
दरअसल, अल कायदा के मुखपत्र अस-साहब मीडिया की ओर से मंगलवार को करीब नौ मिनट का एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें जवाहिरी ने हिजाब विवाद पर बात करते हुए भड़काऊ बयान दिया और मुस्कान खान की तारीफ की.
इसके बाद ही मुस्कान के पिता ने इसे गलत बताया. साथ ही कहा कि हम इस वीडियो बारे में कुछ नहीं जानते हैं, हम नहीं जानते हैं कि वह कौन है मैंने आज उसे पहली बार देखा. उसने अरबी में कुछ कहा है... हम सभी यहां प्यार से रह रहे हैं और भाइयों की तरह भरोसा करते हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस और कर्नाटक सरकार सच्चाई का पता लगाने के लिए कोई भी जांच शुरू कर सकती है. खान के हवाले से न्यूज एजेंसी PTI ने इस बारे में जानकारी दी है.
कौन है मुस्कान
बता दें कि मुस्कान कर्नाटक की वही छात्रा है, जिसे कॉलेज के बाहर देख भगवा रंग का स्कार्फ पहने कुछ छात्रों ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए, जिसके विरोध में मुस्कान ने ‘अल्ला हू अकबर’ का नारा लगाया. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.