Karnataka Hijab Row: कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद में अब नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) की एंट्री हुई है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि स्कूलों में लड़कियों को हिजाब पहनकर प्रवेश देने से रोकना भयावह है. उन्होंने आगे कहा कि कॉलेज हमें पढ़ाई और हिजाब के बीच चुनने के लिए मजबूर कर रहा है. महिलाओं को कम या ज्यादा कपड़े पहनने की वजह से किसी न किसी तरह से टारगेट करना जारी है. मलाला ने कहा कि भारतीय नेताओं को मुस्लिम महिलाओं के हाशिए पर जाने को रोकना चाहिए.
दरअसल हिजाब विवाद जनवरी में कर्नाटक उडुपी के एक सरकारी महाविद्यालय से शुरू हुआ था। कॉलेज में छह छात्राएं तय ड्रेस कोड का उल्लंघन कर हिजाब पहनकर क्लास में आई थीं. इसके बाद इसी तरह के मामले कुंडापुर और बिंदूर के कुछ अन्य कॉलेजों में भी आए. अब हालत ये है कि कर्नाटक सरकार ने राज्य में स्कूल-कॉलेज तीन दिनों के लिए बंद कर दिए हैं.
बता दें कि मलाला यूसुफजई सबसे कम उम्र की नोबल पुरस्कार विजेता हैं. उन्हें साल 2014 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वे हमेशा से पाकिस्तान में महिलाओं के अधिकारों को लेकर आवाज उठाती रही हैं.