Karnataka Hijab Row: हिजाब पर जारी विवाद में अब भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) भी कूद गईं हैं. इसी कड़ी में भोपाल में जारी सनातन महापंचायत कार्यक्रम में उन्होंने हिजाब पहनने पर आपत्ति जताई.
साध्वी ने कहा कि अगर हिजाब पहनना है तो घर पर पहनो, विद्यालयों में नहीं. साध्वी ने कहा, हिजाब पहनने का मतलब है अपना चेहरा छिपाना, आखिर किससे इतना डर है कि अपना चेहरा छिपाना पड़े.
ये भी देखें । UP: कुशीनगर में एक कुएं में गिरने से 13 की मौत, हल्दी की रस्म के दौरान हुआ हादसा
पर्दा उससे करना चाहिए जो कुदृष्टि रखता है जबकि हिंदू कुदृष्टि नहीं रखते क्योंकि ये सनातन की संस्कृति है कि यहां नारी की पूजा की जाती है. साध्वी बोलीं कि हर जगह की एक मर्यादा और अनुशासन है, जिसे अपनाना चाहिए. अगर विद्यालयों और महाविद्यालयों का अनुशासन बिगाड़ेंगे तो ये बर्दाश्त नहीं होगा.