Himachal Rain: हिमाचल प्रदेश में बारिश से हाहाकार मची हुई है. राज्य के मंडी (Thunag, Mandi) के थुनाग में बादल फटने से तबाही मच गई है. कई घर और दुकानें तहस नहस हो गई हैं. मलबा और कई पेड़ घरों में घुस जाने से घरों में रखा सामान तबाह हो गया है. बाजार में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.
हालांकि राहत की बात यह कि इस तबाही में किसी की जान नहीं गई है. तस्वीरों (viral video) में देख सकते हैं बादल फटने के बाद जब बाजार की मुख्य सड़क नदी में तबदील हो गई है.
यह भी पढ़ें: Weather Updates: भारी बारिश और भूस्खलन से अबतक 19 लोगों की मौत, टूटा कई सालों का रिकॉर्ड
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में करीब 60 दुकानें और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. साथ ही लगभग 130 परिवार इस त्रासदी से प्रभावित हुए हैं.
हिमाचल प्रदेश में एहतियात के तौर पर कई जिलों में स्कूलों को बंद करा दिया गया है. अनुमान है कि यह बारिश अभी कुछ दिन और परेशान करेगी.