Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते मंडी- मनाली नेशनल हाइवे बंद हो गया है. यहां शुक्रवार शाम को हुई लैंडस्लैड के चलते एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है इस हादसे में 6 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद नेशनल हाइवे रात से बंद है. बता दें मंडी में देश शाम से ही लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते जगह-जगह पर लैंडस्लैड की खबरें सामने आ रही है. वहीं सुंदरनगर से सुबह 5 बजे शिमला जा रही एक यात्री बस डैहर-कांगू सड़क मार्ग पर जमीन धंसने से करीब 50 फ़ीट नीचे जा गिरी. इस हादसे में करीब 14 यात्री घायल हैं.