Video Viral: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में NH-5 पर एक बेकाबू कार डिवाइडर पार करते हुए सड़क की दूसरी ओर रेलिंग से टकरा जाती है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कार में ड्राइवर की बगल वाली सीट का दरवाजा खुला है और उसमें से एक युवक बाहर की ओर लटका है. यह घटना पीछे आ रही एक कार में मौजूद शख्स ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली.
पुलिस का कहना है कि अमृतसर की रहनेवाली एक युवती ने रैश ड्राइविंग करते हुए स्टंट करने की कोशिश की. जिसके खिलाफ धरमपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक कार डैमज हो गई है पर ड्राइव कर रही आरोपी युवती सुरक्षित है.