बीजेपी (BJP) ने हिमाचल प्रदेश चुनाव (Himachal Pradesh Elections) को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने पहली लिस्ट में 62 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. लिस्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) सिराज विधानसभा सीट (Siraj Assembly Seat) से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं अनिल शर्मा (Anil Sharma) को मंडी से चुनाव मैदान में उतारा गया है. खास बात ये है कि उम्मीदवारों की लिस्ट में 5 महिलाएं भी शामिल हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटें को लिए 12 नवंबर को एक चरण में वोट डाले जाएंगे, जबकि 8 दिसंबर को नतीजों का ऐलान होगा.
इसे भी पढ़ें: Himachal Pradesh Elections: कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, देखें पूरी लिस्ट
इस बार के विधानसभा चुनाव में सबसे दिलचस्प मुकाबला सिराज सीट पर ही देखने को मिलेगा, क्योंकि यहां कांग्रेस उम्मीदवार चेतराम ठाकुर (Congress candidate Chetram Thakur) के खिलाफ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मैदान में हैं. इसके अलावा बीजेपी ने सतपाल सिंह सत्ती को ऊना से, पवन काजल को कांगड़ा से टिकट दिया है. इसके साथ ही हमीरपुर सीट से नरेंद्र ठाकुर, सुजानपुर सीट से कैप्टन (रिटायर्ड) रणजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया है. खास बात ये है कि उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में प्रदेश के दो बार सीएम रहे सीनियर नेता प्रेम कुमार धूमल (Senior leader Prem Kumar Dhumal) का नाम नहीं है.
इसे भी पढ़ें: BHU Protest: छात्रों ने बीन बजाकर किया अनोखा प्रदर्शन, फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्रों ने जताया विरोध
बता दें कि 2017 के चुनाव में बीजेपी को 44, तो कांग्रेस को 21 और अन्य को 3 सीटें मिली थी. हिमाचल प्रदेश में हर पांच साल में सरकार बदलने की रवायत रही है. ऐसे में इस बार का चुनावी ऊंट किस करवट बैठता है, ये देखना दिलचस्प होगा.