Himachal Pradesh Elections 2022 : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress Candidate List For Himachal Election) ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. मंगलवार को जारी की गई लिस्ट में 46 उम्मीदवारों के ऐलान किया गया है. सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(Jairam Thakur) की सीट पर कांग्रेस ने चेतराम ठाकुर(Chetram Thakur) को टिकट दिया है. चेतराम ठाकुर इस समय हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के महासचिव हैं. पार्टी ने धर्मशाला से सुधीर शर्मा को मैदान में उतारा है. वहीं, कुल्लू से सुंदर ठाकुर को टिकट दिया है. मंडी से चंपा ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है.
बता दे कि पहाड़ी राज्य में 68 विधानसभा सीटे हैं. यहां सभी सीटों पर 12 नवंबर को एक चरण में वोटिंग (Voting) होगी. सभी सीटों पर 8 दिसंबर को मतगणना(Countin) होगी. इस बार राज्य में चुनाव के रोचक होने की उम्मीद है क्योंकि बीजेपी(BJP) और कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी(AAP) भी मैदान में है. बता दें कि हिमाचल में पिछले 37 साल का इतिहास रचा है कि यहां 5 साल बाद सत्ता परिवर्तन होता है.
ये भी पढ़ें-Kedarnath Heli Crash: पीएम के दौरे से पहले केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश पर उठे सवाल, जानिए कब-कब हुए हादसे ?
वहीं हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Election) में टिकट बंटवारे पर मंथन के लिए सोमवार सुबह दिल्ली के हरियाणा भवन में बीजेपी इलेक्शन कमेटी की मीटिंग 10 घंटे तक चली थी, लेकिन उम्मीदवारो के नाम पर सहमति नहीं बन पाई थी. मंगलवार को पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड कैंडिडेट के नाम पर अंतिम मुहर लगा सकती है.
ये भी पढ़ें-UP News: लखनऊ में 72 घंटे के अंदर रेप की दूसरी घटना, इंस्टाग्राम पर बने दोस्त पर आरोप