Himachal polls : हिमाचल में एक ही फेज में 12 नवंबर को मतदान, 8 दिसंबर को नतीजे

Updated : Oct 16, 2022 15:41
|
Editorji News Desk

चुनाव आयोग (election Commission) ने पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. जिसके मुताबिक राज्य में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को नतीजों (election results) का ऐलान होगा. गुजरात (Gujarat elections) के लिए फिलहाल चुनाव तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. 

55 लाख वोटर्स डालेंगे वोट

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajeev Kumar) ने शुक्रवार दोपहर तीन बजे के करीब चुनाव की तैयारियों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि राज्य में चुनाव के 17 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा., 27 अक्टूबर तक नामांकनों की जांच होगी और 29 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. आयोग के मुताबिक राज्य में 55 लाख वोटर हैं और 1.6 लाख वोटर्स पहली बार वोट डालेंगे. इसमें भी 15 लाख वोटर्स बैलेट के जरिए मतदान करेंगे. राज्य में कुल 68 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे. 

शिकायत की सुविधा, 60 मिनट में पहुंचेगी टीम
चुनाव में मतदाताओं की सुविधा और चुनावी प्रक्रिया को दखल मुफ्त रखने के लिए टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाएगा. सी विजिलेंस ऐप के जरिए कोई भी मतदाता शिकायत कर सकता है. 60 मिनट के भीतर हमारी टीम पहुंचेगी और 90 मिनट के अंदर उसका निपटारा करेंगे. इसके अलावा केवाईसी ऐप के जरिए वोटर्स प्रत्याशियों की पूरी जानकारी ले सकेंगे. उनके खिलाफ यदि कोई आपराधिक केस है तो उसकी भी पूरी जानकारी होगी. इसके अलावा उम्मीदवारों को तीन बार इसे पब्लिश भी कराना होगा.

100 साल से ज्यादा के करीब 12 सौ मतदाता
आयोग ने बताया कि राज्य में 100 साल से ज्यादा उम्र के करीब 1184 मतदाता हैं. इसके अलावा 80 साल से ज्यादा उम्र के 1.22 लाख मतदाता हैं. इनके लिए आयोग ने विशेष इंतजाम किए हैं. जिसके मुताबिक ऐसे मतदाताओं को फॉर्म डी भरना होगा. जो लोग पोलिंग स्टेशन नहीं जा पाएंगे, उन्हें घर से भी वोट देने की सुविधा होगी, जहां चुनाव आयोग के अधिकारी घर से वोट कलेक्ट करने जाएंगे. 

Election commisionElections 2022 ScheduleHimachal Pradesh AssemblyHimachal Pradeshelection commission pc

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?