Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत लगातार चर्चा में हैं. वह कभी अपने बयान को लेकर मीडिया की सुर्खियों में आ जाती हैं, कभी उनके खिलाफ किसी विपक्षी पार्टी के नेता बयान देकर कंगना को बहस में शामिल कर लेते हैं. लेकिन इस बार कंगना धर्मशाला में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात को लेकर खबरों में हैं.
धर्मगुरु दलाई लामा से कंगना की मुलाकात की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वयारल हो रही है. अपनी इस मुलाकात के बाद कंगना ने कहा, 'आज धर्मशाला में परम पावन दलाई लामा जी से भेंट हुई, यह मेरे जीवन के सबसे यादगार क्षणों में से एक था.'