हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. लेकिन चुनाव कौन जीतेगा सबकी निगाहें वहीं टिकी हुई हैं. BJP बार-बार दावा कर रही है कि हिमाचल में इस बार सत्ता नहीं, इतिहास बदलेगा. दरअसल हिमाचल प्रदेश की जनता हर 5 साल में सरकार बदल देती है.
ABP C वोटर के फाइनल ओपिनियन पोल में जनता ने खुलासा किया है कि राज्य में कौन जीतने वाला है. फाइनल ओपिनियन पोल के आंकड़ों पर नजर डालें तो तस्वीर कड़े मुकाबले की दिखाई देती है.
कौन जीतेगा चुनाव?
- BJP- 47%
- कांग्रेस- 43%
- AAP- 3%
- अन्य- 2%
- त्रिशंकु- 1%
- पता नहीं- 4%
- BJP- 31-39
- कांग्रेस- 29-37
- AAP- 00-01
- अन्य- 00-03