Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के लिए बड़ा एलान किया है. राज्य के सीएम सुक्खू ने हिमाचल में केवल एक बेटी के जन्म पर दो लाख और दो बेटियों के जन्म पर एक लाख देने की एलान किया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय वर्कशॉप में सीएम सुक्खू ने कहा कि जिस परिवार में एक बेटी होगी, राज्य सरकार उस परिवार को दो लाख रुपये देगी. सीएम सुक्खू ने कहा कि दो बेटी पर एक लाख रुपये की रकम दी जाएगी. वर्तमान में एक बेटी होने पर 35 हजार रुपये देने का प्रावधान है.
ये भी पढ़ें: Sikkim floods: सिक्किम में बाढ़ ने मचाई तबाही! 19 की मौत, सेना के कई जवानों समेत 103 लोग लापता
इसे लेकर सीएम सुक्खू की ओर से सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट भी किया. पोस्ट में लिखा गया, "आज शिमला में गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसी एंड पीएनडीटी) अधिनियम 1994 के तहत में दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ किया. मैं प्रदेश में भ्रूण हत्या को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करता हूं."