Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के दौरे पर पीएम मोदी ने विजयादशमी (Vijayadashami) के मौके पर AIIMS का उद्घाटन किया. जिसकी आधारशिला पीएम मोदी (PM Modi) ने ही साल 2017 में रखी थी. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया. इस दौरान पीएम के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Vijayadashami 2022: PM ने देशवासियों को दी बधाई, RSS की दशहरा रैली में पहली बार एक महिला बनीं चीफ गेस्ट
बताया जा रहा है कि बिलासपुर AIIMS के निर्माण में 1470 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हुए हैं. सिर्फ एम्स ही नहीं पीएम ने इस दौरे के दौरान कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. जिसकी कुल लागत करीब 3,650 करोड़ रुपये है.
इसके बाद पीएम ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने हिमाचल के लोगों को AIIMS के लिए बधाई दी. पीएम ने कहा कि दशहरे के मौके पर बिलासपुर आकर धन्य हूं. हिमाचल को आज स्वास्थ्य और शिक्षा का डबल गिफ्ट मिला है.