Himachal: कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश ने भी 22 जनवरी को अवकाश की घोषणा की गई है. इसके लिए राज्य सरकार के चीफ सेक्रेटरी की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसको देखते हुए हिमाचल में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. इस मौके पर राज्य के सीएम सुक्खू ने रविवार को कहा कि सभी लोग अपने घरो में दीये जलाएं.
आपको बता दें कि दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश, त्रिपुरा, ओडिशा, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, गोवा, राजस्थान, उत्तराखंड समेत कई राज्यों ने 22 जनवरी को अवकाश की घोषणा की है. इस लिस्ट में गैरबीजेपी शासित राज्य दिल्ली, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश अहम हैं.
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर उद्घाटन को देखते हुए पूरी दिल्ली में शोभायात्रा निकालने का फैसला किया है. इसके अलावा दिल्ली में जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे.
PM Modi 22 January Schedule: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर होगा पीएम मोदी का संबोधन