Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बीते दिनों से लगातार होती बारिश और बादल फटने से सलूणी उपमंडल में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बाढ़ का पानी कई घरों में घुस आया है साथ ही कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बाढ़ के पानी को देखते हुए नाजुक इलाकों से कुछ घरों को खाली कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले चार दिनों तक जिले में इसी तरह के हालात बने रहेंगे. भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. मैदानी, मध्य और पहाड़ी जिलों के अधिकांश भागों में 22 जुलाई तक भारी बारिश के साथ आंधी तूफान की चेतावनी है. साथ ही पूरे राज्य में 24 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान ( himachal weather forecast) है.
Gujarat Heavy rain: गुजरात में आफत बना मॉनसून, सड़कों पर खड़ी गाड़ियां पूरी तरह डूबी
जिले के सलूणी उपमंडल के कार्यवाहक उपमंडल अधिकारी विनोद कुमार न बताया कि पिछले कई दिनों से होती बारिश के चलते नालों का जलस्तर बढ़ गया है. जिससे पानी मैदान इलाकों में घुस आया है. और बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है.