अजय देवगन (Ajay Devgn) के हिंदी (Hindi language row) को राष्ट्रीय भाषा (National Language) कहे जाने के बाद से ही इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक जगत तक में बवाल मचा है. जहां एक तरफ वो ट्रोलर्स के निशाने पर हैं वहीं दूसरी ओर उन्हें नसीहतें दी जा रही हैं. इसी कड़ी में कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने कहा कि हिंदी राष्ट्रभाषा कभी नहीं थी और ना कभी होगी. हमारे देश की भाषाई विविधता का सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है. प्रत्येक भाषा का अपना समृद्ध इतिहास होता है, जिस पर लोगों को गर्व होता है, मुझे कन्नड़ होने पर गर्व है.
ये भी देखें । ‘हिंदी’ पर अजय देवगन और किच्चा सुदीप में Twitter War, राष्ट्रभाषा बताने पर ट्रोल हुए सिंघम
कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी (H. D. Kumaraswamy) ने भी कहा कि कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और मराठी की तरह ही हिंदी भी भाषाओं में से एक है. भारत कई भाषाओं का बगीचा है. देश मल्टी कल्चरल है और इसे बर्बाद ना किया जाए.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
दूसरी तरफ राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) ने लिखा कि हिंदी भारत की राष्ट्रीय नहीं बल्कि राजभाषा है. आपको अपने पोस्ट के लिए जिम्मेदार होना चाहिए. आप मुंबई में रहते हैं और ये महाराष्ट्र का अपमान है यदि आप एक भाषा को मराठी सहित अन्य भाषाओं पर हमारी राष्ट्रभाषा कह रहे हैं.
फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने कहा कि सभी को ये पता होना चाहिए कि देश में कोई उत्तर और दक्षिण भारत नहीं है. भारत एक है.
बुधवार शाम बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और साउथ एक्टर किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) के बीच हिंदी भाषा को लेकर ट्विटर वॉर (Twitter War) छिड़ गया. दरअसल, सुदीप किच्चा ने एक फिल्म इवेंट लॉन्च पर कहा था कि बॉलीवुड अब पैन इंडिया फिल्में बना रहा है और हिंदी (Hindi) भारत की राष्ट्रभाषा नहीं है. सुदीप के इसी बयान पर भड़के अजय ने ट्विटर पर लिखा कि आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा (national language) नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज़ करते हैं ? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी.