पांच राज्यों के चुनाव से पहले मध्यप्रदेश के रतमाल जिले में यूपी के कैराना जिले जैसा मामला सामने आया है. यहां के सुराणा गांव में हिंदू परिवारों ने तीन दिन में परिवार सहित गांव खाली करने की धमकी दी है. उनका आरोप है कि एक समुदाय विशेष के लोगों से परेशान होकर उन्होंने ये फैसला लिया है. पीड़ित परिवारों ने बकायदा इसके लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि उन्हें दूसरी जगह बसने के लिए पट्टे दिए जाएं.
फिलहाल गांव के कई हिंदू घरों के दरवाजे पर मकान बिकाऊ है लिखा हुआ दिख रहा है. दूसरी तरफ एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा,"रतलाम जिले के सुराना गांव में हिंदुओं के पलायन का मामला संज्ञान में आया है. ये बेहद चिंता का विषय है। हम पीड़ितों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन से बात करेंगे. मध्य प्रदेश शांति का टापू है और कोई भी भय का वातावरण नहीं फैला सकता है. लोग निश्चिंत रहें.