चंद्रयान 3 की सफलता के बाद संत चक्रपाणि महाराज ने मांग की है कि चांद को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए. चक्रपाणि महाराज ने ट्वीट किया कि संसद से चांद को हिंदू सनातन राष्ट्र के रूप में घोषित किया जाए और चंद्रयान 3 के उतरने का स्थान "शिव शक्ति पॉइंट" उसकी राजधानी के रूप में विकसित हो ताकि कोई आतंकी जिहादी मानसिकता वहां न पहुंच पाए.
एक अन्य ट्वीट में संत चक्रपाणि महाराज ने लिखा कि देवी अनुसूया के पुत्र चंद्र यानी चंद्रमा पर पहला अधिकार हिंदू सनातनियों का है इसलिए चंद्रमा को हिंदू राष्ट्र घोषित करने एवं पाकिस्तान के ध्वज से चंद्रमा को हटाने हेतु प्रधानमंत्री मोदी जी को पत्र लिखा गया है. अपने इस ट्वीट में लेटर की कॉपी की तस्वीर को भी पोस्ट किया है जिस पर लिखा है कि पाकिस्तान या तो आतंक छोड़े या अपने झंडे पर हमारे चंद्र देवता का फोटो ना लगाए.
पत्र में लिखा गया कि हमारे चंद्र देवता वापस करें अन्यथा प्रमाण पेश करें कि किस अधिकार से चंद्रमा का फोटो लगाते हैं, नहीं तो उन्हें इंटरनेशनल कोर्ट में चंद्र देवता को बचाने के लिए मानहानि की लड़ाई लड़नी पड़ेगी.