Morning News Brief: कनाडा में हिंदू मंदिर में खालिस्तानी समर्थकों ने एकबार फिर की तोड़फोड़, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना. ISRO ने गगनयान मिशन के लिए पैराशूट का किया सफल परीक्षण. देखिए, आज की 10 बड़ी खबरें.
कनाडा के हिंदू मंदिर में फिर हुई तोड़फोड़
कनाडा (Canada) के एक हिंदू मंदिर (Hindu temple) में खालिस्तानी समर्थकों ने फिर तोड़फोड़ की है. सरे स्थित एक मंदिर में शनिवार आधी रात हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
भारतीय वायुसेना ने शुरू किया हेरॉन Mark2 ड्रोन्स का इस्तेमाल
भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) ने हाल ही में शामिल हुए हेरॉन Mark2 ड्रोन्स का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. ये उत्तरी सेक्टर के एक फॉरवर्ड एयरबेस से ऑपरेट कर रहे हैं. ये ड्रोन्स एक ही सॉर्टी में पाकिस्तान और चीन दोनों की सीमाएं कवर कर सकते हैं.
केरल के वायनाड में राहुल गांधी का दूसरा दिन
सांसदी बहाल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में हैं और आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. दौरे के पहले दिन उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र पर जमकर निशाना साधा था.
15 अगस्त के लिए लाल किले में फुल ड्रेस रिहर्सल
स्वतंत्रता दिवस से पहले आज दिल्ली में परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. इसके मद्देनज़र राजधानी में सुबह 11 बजे तक के लिए कई रास्ते बंद हैं और ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है.
पाकिस्तान को मिला नया कार्यवाहक प्रधानमंत्री
पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अनवर-उल-हक काकर को देश का अंतरिम केयरटेकर प्रधानमंत्री चुना गया है. शहबाज शरीफ ने 9 अगस्त को नेशनल एसेंबली भंग करने की सिफारिश की थी.
एफिल टावर को बम से उड़ाने की धमकी, टूरिस्ट निकाले गए
फ्रांस के पैरिस में स्थित मशहूर टूरिस्ट अट्रैक्शन एफिल टावर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अफरा-तफरी मच गई. धमकी के बाद सभी सैलानियों को सुरक्षित वहां से बाहर निकाला गया और एफिल टावर को खाली कराया गया.
राजस्थान में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के 7 सदस्यों की मौत
राजस्थान के डीडवाना-कुचमान ज़िले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई. हादसा एक बस और वैन के टकराने के बाद हुआ.
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: मलेशिया को हराकर चैंपियन बनी टीम इंडिया
भारतीय हॉकी टीम ने मलेशिया को हराकर एशियन चैंपियंस टीम का खिताब अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया ने फाइनल के रोमांचक मुकाबले में मलेशिया को 4-3 से शिकस्त दी.
IND vs WI: शुभमन और यशस्वी की तूफानी पारी से जीता भारत
वेस्टइंडीज के साथ खेले चौथे टी20 मैच में भारत ने शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की तूफानी पारी के बदौलत जीत हासिल कर ली. यशस्वी ने 51 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की पारी खेली और शुभमन ने 77 रन बनाए.
OMG2: अक्षय कुमार को थप्पड़ मारने पर 10 लाख रुपये इनाम का एलान
कुछ हिंदू संगठनों ने फिल्म OMG 2 पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने अक्षय कुमार को थप्पड़ मारने वाले को 10 लाख रुपये इनाम की घोषणा की है.