WB SSC 2016 भर्ती घोटाला मामले में कलक्ता हाई कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. हाई कोर्ट ने आज सोमवार को 2016 स्कूल सेवा आयोग (SSC) भर्ती के पूरे पैनल को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया. कोर्ट के इस फैसले के बाद राज्य में 25,753 लोगों की नौकरी चली गई है.
इसके साथ ही हाई कोर्ट ने अवैध तरीके से नौकरी करने वालों को 12 फीसदी सूद समेत 6 हफ्ते के अंदर सैलरी लौटाने का निर्देश दिया है. इसके साथ कोर्ट ने प्रशासन को अगले 15 दिनों में नई नियुक्तियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
आदेश जारी करते हुए कोर्ट ने सभी ओएमआर शीट की कॉपी एसएससी सर्वर पर अपलोड करने का भी निर्देश दिया है. उधर, कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बीच कलकत्ता हाई कोर्ट का यह फैसला राज्य सरकार के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर सकता है.