History 05th July: इतिहास में पांच जुलाई का दिन कई ऐतिहासिक घटनाओं के लिए दर्ज है. आज ही के दिन 1977 में हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में जनरल मोहम्मद जिया उल-हक (Muhammad Zia-ul-Haq) के नेतृत्व में पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) ने जुल्फिकार अली भुट्टो (Zulfikar Ali Bhutto) सरकार का तख्ता पलट कर देश के शासन पर कब्जा किया था. माना जाता है कि जिया को खुद प्रधानमंत्री भुट्टो ने सेना प्रमुख के पद पर पदोन्नत किया था. वह कभी उनका खासमखास था, लेकिन समय के साथ दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी.
जनरल मोहम्मद जिया उल हक ((Muhammad Zia-ul-Haq) ने बहुत ही चतुराई से तख्तापलट कर सत्ता पर कब्जा जमा लिया था. वह कई दिनों से इसकी फिराक में था. 'ऑपरेशन फेयर प्ले' जनरल जिया उल हक की ओर से प्रधानमंत्री भुट्टो की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए किए गए तख्तापलट का कोड नाम था.
इतिहास के दूसरे अंश में बात खबरों की होगी. जी हां, 1954 में पहली बार 5 जुलाई को BBC ने डेली टेलीविजन न्यूज बुलेटिन (Telelvision News Bulletin) का प्रसारण किया था. आज भले ही हम खबरें अपने मोबाइल व स्क्रीन पर पढ़ते व देखते हों, लेकिन किसी दौर में इसकी शुरुआत होना किसी अजूबे जैसा ता. पहले खबरें सिर्फ रेडियो पर सुनी जाती थीं, लेकिन 1954 में पहली बार टेलीविजन पर समाचार का प्रसारण हुआ.
उस समय 20 मिनट का पहला बुलेटिन रिचर्ड बैकर (Richard Baker) ने पढ़ा था. जब वे ऐसा कर रहे थे, तो उस वक्त स्क्रीन पर फोटोग्राफ या नक्शे देखने को मिलते थे. इससे तीन साल बैकर को स्क्रीन पर दिखने का मौका मिला. शुरुआत में ऐसा माना गया कि रीडर का चेहरा दिखने में समाचार जैसी गंभीर चीज से लोगों का ध्यान भटकाता है. इसके एक साल बाद बीबीसी में अलग टीवी न्यूज विभाग बनाया गया.
इसके अलावा आज ही के दिन 1946 में पहली बार दुनिया ने किसी मॉडल को बिकनी पहने देखा था. इस बिकनी को मैकेनिकल इंजीनियर लुईस रिअर्ड (Louis Réard) ने डिजाइन किया था. 5 जुलाई 1946 को लुईस रिअर्ड ने मॉडर्न बिकनी (Bikini) को पेश किया. उन्होंने बिकनी के बारे में बताते हुए कहा कि ये दुनिया के सबसे छोटे स्विमसूट से भी छोटी है. बिकनी को बिकनी नाम दिए जाने के पीछे भी एक वजह है.
दरअसल, प्रशांत महासागर (Prashant Ocean) में मार्शल आइलैंड पर बिकनी एटोल नाम से एक जगह है. 1946 से 1958 के दौरान अमेरिका ने यहां कई न्यूक्लियर टेस्ट किए थे. लुईस को इसी वजह से इस जगह का नाम याद था और उन्होंने अपने गारमेंट को बिकनी नाम दिया. 19 साल की क्लब डांसर मिशलिन बर्नार्डिनी ने बिकनी पहनकर प्रस्तुति दी. कहा जाता है कि बिकनी फोटोशूट के बाद मिशलिन इतनी फेमस हुईं कि उनके फैंस ने उन्हें 50 हजार लेटर लिखे.
1811 : वेनेजुएला के सात प्रांतों ने स्पेन के शासन से स्वतंत्रता की घोषणा की.
1922 : नीदरलैंड में पहली बार आम चुनाव हुए.
1935 : फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट ने अमेरिका के नेशनल लेबर रिलेशंस कानून पर हस्ताक्षर किए.
1950 : नये कानून के तहत सभी यहूदियों को इस्राइल में रहने की अनुमति दी गयी.
1959 : इंडोनेशिया में संविधान बहाल किया गया.
1960 : मंगोलिया ने संविधान अपनाया.
1962 : अल्जीरिया 132 साल के फ्रांसीसी शासन से आजाद हुआ.
1968 : भारत की पहली पनडुब्बी सोवियत रूस से पहुंची.
1994 : जेफ बेजोस ने ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन की स्थापना की.
2013 : इराक की राजधानी बगदाद की एक मस्जिद पर हुए बम हमले में 15 लोगों की मौत.
इसे भी पढ़ें- History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन