रंगों (Holi) का त्योहार होली देश भर में धूमधाम से मनाने की तैयारी हो रही हैं. होली देश के त्योहारों में से एक है जो हर किसी को उल्लास और उत्सव से भर देता है. होली खासकर रंगों का त्योहार है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, लेकिन यह पूरे देश में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. होली से एक दिन पहले देश के अलग-अलग हिस्सों अनेक तस्वीर आ रही हैं.
मथुरा में श्रीकृष्ण (Shri Krishna) जन्मस्थान की लठमार होली (Lathmar Holi) का अद्भुत रंग देखने को मिला. राधारानी की नगरी बरसाने और कान्हा की नगरी नंदगांव में लट्ठमार होली खेली जा चुकी है. अब ब्रज के अन्य क्षेत्रों में होली खेली जा रही है. करीब महीने भर से अपनी लाठियों को तेल पिला रही हुरियारिनों ने सज-धजकर पारंपरिक पोशाक पहनकर होली खेली. सदियों से चली आ रही इस परंपरा को देखने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. इसके साथ-साथ जम्मू के गजानसू इलाके में बीएसएफ के जवानों ने नाच-गाने और रंगों के साथ होली मनाई. जिसकी तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं.
ये भी पढ़ें: सांस के लिए तरसता रहा मासूम, पिता मुंह से दे रहा था ऑक्सीजन... VIDEO देख सिहर