होली वाले दिन दिल्ली मेट्रो का शेड्यूल जारी हो गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में बताया है कि 25 मार्च को होली वाले दिन मेट्रो सेवा दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी. मेट्रो के अनुसार, होली वाले त्योहार के दिन सुबह के वक्त मेट्रो नहीं चलेगी.
दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर मेट्रो इस दिन सुबह के वक्त बंद रहेगी. इस तरह रात साढ़े 11 बजे के बाद दोपहर ढाई बजे तक मेट्रो का रखरखाव किया जाता है. इस दौरान मेट्रो लाइन रखरखाव से लेकर मेट्रो ट्रेन की मरम्मत किया जाता है.
DMRC ने अपने पोस्ट में बताया है कि सुबह के वक्त रैपिट मेट्रो लाइन से लेकर एयरपोर्ट एक्सप्रेस सर्विस लाइन दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेगी. दोपहर ढाई बजे के बाद सभी टर्मिनल स्टेशन से मेट्रो सेवा शुरू होगी. इसके बाद आम दिनों की तरह मेट्रो सर्विस चलेगी.