Holi: हर साल की तरह इस साल भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) होली रंगों में एकदम डूब गए. रक्षा मंत्री के घर कार्यकर्ताओं और नेताओं की लंबी लाईन लग जाती है. वो सबके साथ होली खेलते हैं, गुलाल लगाते हैं. लेकिन इसबार उनकी होली और खास हो गई. दरअसल अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो (US Commerce Secretary Gina Raimondo) भी राजनाथ सिंह के घर होली खेलने पहुंचीं.