देशभर में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बीच देशभर में अलग-अलग जगहों से होली के जश्न के वीडियो सामने आए हैं. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में फूलों से होली खेली गई. इस दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था.
वहीं छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में होली के अवसर पर आठवें दिन फागुन मड़ई में "गंवर मार" नृत्य अनुष्ठान किया. होली के अवसर पर मध्य प्रदेश के बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. बाजारों में लोगों की भारी भीड़ है और वो जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
असम के डिब्रूगढ़ में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल होली मिलन समारोह में शामिल हुए. बता दें कि देशभर में होली का त्योहार अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. कहीं रंग से होली खेली जाती है तो कहीं लोग विशेष अनुष्ठानों में शामिल होकर इस पर्व को मनाते हैं.
Holika Dahan 2024: होलिका दहन के दिन इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है नुकसान