Goa Holi: भारत में होली के त्योहार पर रंगों की बरसात होती है. हर तरफ अबीर-गुलाल उड़ता नज़र आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं. भारत के गोवा राज्य में एक गांव ऐसा है. जहां रंगों के बजाए आग के अंगारों से होली (Holi Play with Fire) खेलने की परंपरा है. गोवा के मोल्कोर्नेम गांव (Molcornem Village)में ये परंपरा सालों से चली आ रही है.
होली के त्योहार पर लोग यहां खुद पर गर्म अंगारे बरसाते हैं. इस पर्व को 'शेनी उजो' (Sheni Ujo) कहा जाता है. कोंकणी में, ‘शेनी' का अर्थ है उपला और ‘उजो' शब्द का अर्थ आग. स्थानीय लोगों के मुताबिक सैकड़ों लोग श्री मल्लिकार्जुन, श्री वागरोदेव और श्री झालमीदेव सहित विभिन्न मंदिरों के बीच खुले स्थान पर इकट्ठा होते हैं और ‘शेनी उजो' अनुष्ठान किया जाता है.
यहां भी क्लिक करें: Holi 2023: कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे नकली गुलाल? होली पर इन तरकीबों से पहचानें असली गुलाल