उत्तराखंड (Uttrakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar singh Dhami) ने अपनी मां के साथ उधम सिंह नगर के खटीमा में होली (Holi) मनाई. साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ भी होली के पर्व का जश्न मनाया. CM धामी बच्चों के साथ होली के पर्व का लुफ्त उठाते भी नजर आए.
ये भी देखें: विपक्षी नेताओं ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- हम तानाशाही की ओर बढ़ रहे हैं
वहीं दूसरी तरफ प्राचीन नगरी काशी अपने अनोखे आयोजनों और परंपराओं के लिए विख्यात है. इसीलिए शनिवार को रंगभरी एकादशी (Rangbhari Ekadashi) के अगले दिन महाश्मशान मणिकार्णिका घाट पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. जिसके बाद लोगों के लिए होली का अद्भुत नजारा लोगों के लिए यादगार बन गया. एक तरफ चिताएं धधकती रहीं तो दूसरी ओर बुझी चिताओं की भस्म से जमकर साधु-संत और भक्त होली खेलने में लीन रहे.
ये भी देखें: डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही...एक ही सिरिंज से सभी का इंजेक्शन, बच्ची HIV संक्रमित!