आज से सावन का पावन महीना शुरू हो गया है. भगवान शिव को समर्पित इस माह में भक्त शिव की अराधना करते हैं. शिवभक्त इस महीने तीर्थ स्थलों से गंगाजल लाकर शिवालयों में चढ़ाते हैं. सावन के महीने में व्रत का भी महत्व है. आज सावन का पहला दिन है तो देशभर के शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है.
ये भी पढ़े:आज है सावन का पहला मंगला गौरी व्रत, जानिए महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
देशभर के शिवालयों में भक्त सुबह से ही पहुंच रहे हैं और भोले नाथ को जल चढ़ाकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं. आज मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों की कतार लगी हुई है. इस दौरान वहां भस्म आरती भी हुई. क्या हरिद्वार, क्या देवघर, क्या सोमनाथ और क्या केदारनाथ व अन्य ज्योतिर्लिंग व शिवालय. सभी जगह सुबह से ही भक्त भोलेनाथ को खुश करने के लिए पहुंच रहे हैं.देश की राजधानी दिल्ली में भक्त सुबह-सुबह मंदिरों में पहुंचे. यहां सावन के पहले दिन भक्तों ने पुरानी दिल्ली में चांदनी चौक में स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और उनसे कुशल-मंगल की प्रार्थना की.