Swachhta Abhiyan 2023: देशभर में महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से पहले स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्रियों से लेकर मुख्यमंत्री तक स्वच्छता का संदेश देने में लगे हैं. इस कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में 'स्वच्छता अभियान' में हिस्सा लिया.
वहीं, उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर जिले में स्थित चक्रतीर्थ नैमिषारण्य में 'स्वच्छता अभियान कार्यक्रम' में भाग लिया और झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे के अधिकारियों के साथ 'स्वच्छता अभियान' कार्यक्रम में भाग लिया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, "वंदे भारत ट्रेन के लिए 14 मिनट का क्लीन-अप प्रोटोकॉल तैयार किया गया है. आज 35 जगहों पर इसकी शुरुआत होगी और फिर बाद में इसे आगे बढ़ाया जाएगा.
यहां भी क्लिक करें: Scotland Gurdwara Row: भारतीय राजदूत को खालिस्तानियों द्वारा रोके जाने पर गुरुद्वारा समिति ने मांगी माफी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी समेत कई नेताओं ने झाडू उठाकर साफ-सफाई की और जनता को स्वच्छ वातावरण में रहने का संदेश दिया.
बता दें कि केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को बताया था कि स्वच्छता पखवाड़े की थीम 'कचरा मुक्त भारत' है. इसके लिए देश भर में 6.4 लाख से ज्यादा साइटों का चयन किया गया है.