दिल्ली-NCR के कई स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल पर गृह मंत्रालय ने बयान दिया है. गृह मंत्रालय के मुताबिक, बम की खबर अफवाह लग रही है और किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है...दिल्ली पुलिस- जांच एजेंसियां उचित कदम उठा रही हैं. गृह मंत्रालय ने प्रोटोकॉल के तहत एक्शन लिए जाने की भी बात कही है. वहीं दिल्ली पुलिस ने भी कहा है कि जांच में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है.
दिल्ली-NCR के 50 से ज्यादा स्कूलों को मिली धमकी के बाद राजधानी की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने लोगों से अपील की है कि वो बिल्कुल भी न घबराएं. आतिशी ने X पर पोस्ट किया, "आज सुबह कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है... छात्रों को स्कूलों से बाहर निकाल लिया गया है और दिल्ली पुलिस द्वारा उन प्रेमेसिस की तलाशी ली जा रही है, अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला."