साल 2023 में बरसात अब तक कई राज्यों के लिए मुसीबत का सबब बन चुकी है, देश के कई राज्यों में इस साल बाढ़,भूस्खलन ने जमकर तबाही मचाई है, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बाढ़, भूस्खलन और बिजली गिरने की वजह से हुई जनहानि के आंकड़े जारी किए है. बीती 1 अप्रैल से 17 अगस्त के बीच की समयावधि में बाढ़, भूस्खलन और बिजली गिरने की वजह से देश भर में 2038 लोगों की मौत हुई है. इनमें से सबसे ज़्यादा 518 मौतें बिहार में हुई हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में 330 लोगों की मौत हुई है. इस डेटा के अनुसार 101 लोग अब भी लापता हैं और 1584 लोग जख़्मी हुए हैं.
बाढ़, भूस्खलन और बिजली गिरने से देश के 335 ज़िले प्रभावित हुए हैं. इनमें से सबसे ज़्यादा 40 ज़िले मध्य प्रदेश में, 30 ज़िले असम में और 27 ज़िले उत्तर प्रदेश में प्रभावित हुए हैं. हिमाचल प्रदेश के 12 और उत्तराखंड के सात ज़िले भी बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित हुए हैं.बाढ़ की वजह से कुल 892 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 503 लोगों की मौत बिजली गिरने और 186 लोगों की मौत भूस्खलन की वजह से हुई है.
इसके साथ ही 454 लोगों की मौत मॉनसून के दौरान दूसरे कारणों से हुई है.
बिहार और हिमाचल प्रदेश के अलावा गुजरात में 165, मध्य प्रदेश में 138, कर्नाटक में 107, महाराष्ट्र में 107 और छत्तीसगढ़ में 90 और उत्तराखंड में 75 लोगों की मौत हुई है.