बिहार के वैशाली में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. NH 28 पर मुजफ्फरपुर से आ रही कार को तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. दोनों एयरबैग फट गये. कार में बैठे पांचों लोग अंदर ही दब गए.जिससे सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. मरने वाले सभी समस्तीपुर के रहने वाले थे. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ लग गई.
ये भी देखे:नीतीश कुमार सरकार को झटका, जातीय जनगणना पर HC की अंतरिम रोक
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है पुलिस का कहना है कि भीषण सड़क हादसा हुआ है. ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. कार से लाशों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.