दिल्ली के लाजपत नगर के एक बड़े अस्पताल आई-7 चौधरी आई सेंटर में बुधवार की सुबह भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. मौके पर अफरा तफरी का माहौल है.
आस पास की कई दुकानों को खाली कराया गया है. अस्पताल फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं. फिलहाल, घटना की वजह साफ नहीं हो पाई है. अधिकारियों की मानें तो आगजनी में किसी के भी हताहत होने की खबर अब तक सामने नहीं आई है.
बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली के विवेक विहार स्थित चाइल्ड बेबी केयर सेंटर में आग लगी थी, जिसमें 5 बच्चों की मौत हो गई थी. कई जगहों से भी आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं.
इसे भी पढ़ें- Andhra Pradesh: विधानसभा जीत के बाद चंद्रबाबू नायडू की पहली पीसी, NDA मीटिंग को लेकर कही ये बात