Viral Video: ये हैं राजस्थान (Rajasthan) के नागौर (Nagaur) के एसडीएम सुनील डीडवाना..तबीयत खराब होने पर जांच करवाने के लिए एसडीएम (SDM) साहब जेएलएन (JLN) अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे. अस्पताल में मौजूद डॉक्टर विजय चौधरी ने उनसे पर्ची मांगी. पर्ची नहीं होने पर डॉक्टर ने एसडीएम साहब को पर्ची लाने के लिए कह दिया. फिर क्या था एसडीएम सुनील ने डॉक्टर को ही पर्ची लाने के लिए बोल दिया. इस पर डॉक्टर नाराज हो गये और कह दिया कि मैं क्यों लाऊं, जिसको दिखाना है वो लेकर आ जाए. फिर क्या था दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गयी है और बात बिगड़ गई.
Karnataka Dalit: कर्नाटक में 16 दलितों की खौफनाक पिटाई, गर्भवती महिला का हुआ गर्भपात
एसडीएम और डॉक्टर दोनों ही तू-तू मैं-मैं पर उतर आए. इतना ही नहीं वहां खड़े डॉक्टर का एक साथी वीडियो बनाने लगा तो एसडीएम ने वीडियो बनाने से रोका. वीडियो देखकर एसडीएम डॉक्टर से दूर बाहर की तरफ निकलने लगे. तभी डॉक्टर पीछे दौड़े और एसडीएम से कहा तू रुक, तुझे यहीं पर बताऊंगा कोई बचाने नहीं आएगा. इस विवाद के बाद एसडीएम के साथ आए साथी एसडीएम को लेकर अस्पताल से बिना जांच के ही निकल गए. झगड़ा कुछ देरे बाद हालांकि शांत हो गया लेकिन डॉक्टर और एसडीएम साहब के बीच झगड़े का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Pakistan News: मच्छर से परेशान पाकिस्तान, भारत के सामने लगाई मदद की गुहार