Delhi Night Life: दिल्लीवालों की अब नाइट लाइफ (Delhites Night Life) भी अब सुर्खियां बटोरेगी. दरअसल दिवाली से पहले सरकार ने गिफ्ट दिया है. अगले सप्ताह से होटल, रेस्तरां, दवाओं, लॉजिस्टिक और अन्य आवश्यक वस्तुओं की ऑनलाइन डिलीवरी सेवाओं, परिवहन और यात्रा सेवाओं के अलावा केपीओ और बीपीओ सहित 300 से अधिक प्रतिष्ठान 24 घंटे खुले रहेंगे. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ये आदेश जारी करते हुए कहा है कि साल 2016 से लंबित ऐसे 314 आवेदनों को छूट देने के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है. इस संबंध में 7 दिनों के भीतर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.
नाइट लाइफ कल्चर को मिलेगा बढ़ावा
रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे
सकारात्मक कारोबारी माहौल बनेगा
होटल-रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रहेंगे
खाने-पीने की ऑनलाइन डिलीवरी
दवा, ट्रेवल, ट्रांसपोर्ट की सुविधा
प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने प्रतिष्ठानों द्वारा दिए गए आवेदनों को निपटाने में श्रम विभाग की ओर से हुई देरी को गंभीर बताया और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये. आपको बता दें कि कुल 346 लंबित आवेदनों में से 2016 के 26 आवेदन, 2017 के 83 आवेदन, 2019 के 25 आवेदन, 2020 के 4 आवेदन और 2021 के 74 आवेदनों पर श्रम विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.