10 बड़ी सुर्खियां
खराब मौसम में पायलट की गलती से दुर्घटनाग्रस्त हुआ जनरल रावत का हेलीकॉप्टर : कोर्ट ऑफ इनक्वायरी
भारतीय वायुसेना ने 8 दिसंबर 2021 को हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना को लेकर ‘ट्राई-सर्विसेज कोर्ट ऑफ इंक्वायरी' ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट के मुताबिक हादसे वाले दिन मौसम खराब हो गया था और जिस समय बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी, तब कुन्नूर में बादलों ने पायलट के व्यूह को ब्लॉक कर दिया था और उसी वजह से हेलीकॉप्टर जमीन से जा टकराया.
UP Election: समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में भारी भीड़, 2500 नेताओं पर FIR
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के 2500 नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. आरोप है कि सपा ने वर्चुअल रैली के नाम पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया और भारी संख्या में भीड़ जुटा दी. इतना ही नहीं वहां पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ. इसलिए उनके खिलाफ अब CrPC की धारा 144 के तहत कार्रवाई की गई है.
सपा की रैली में भीड़ पर चुनाव आयोग सख्त, SHO सस्पेंड , ACM-ACP से जवाब तलब
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर में भीड़ जमा होने और कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाया है. चुनाव आयोग ने गौतमपल्ली SHO को लापरवाही बरतने की वजह से तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा सहायक पुलिस आयुक्त और अपर नगर मजिस्ट्रेट से जवाब तलब किया है
अलीगढ़ में 23 जनवरी को धर्म संसद, चुनाव आयोग से की रोक लगाने की मांग
अलीगढ़ में जमीयत उलेमा ए हिन्द ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अलीगढ़ में 23 जनवरी को होने वाले धर्म संसद पर रोक लगाने की मांग की है. जमीयत उलेमा ए हिंद के जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि देश में अमन और भाईचारा बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजन पर रोक लगाई जाए.
अलवर: दिव्यांग बच्ची के साथ दरिंदगी के मामले में नया मोड़, पुलिस बोली- रेप की पुष्टि नहीं
राजस्थान के अलवर में एक दिव्यांग बच्ची के साथ दरिंदगी के मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने जांच के बाद लड़की के साथ रेप की घटना से इनकार कर दिया है. एसपी का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अभी तक रेप की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस के मुताबिक लड़की जिस ऑटो में सवार थी, उसकी भी FSL जांच कराई गई लेकिन कोई संशय नजर नहीं आया है.
कोरोना से मौत से खतरा दोगुना से अधिक बढ़ाने वाले जीन का पता चला
पोलैंड के वैज्ञानिक ने ऐसे जीन को खोज निकाला है जिसके बारे में उनका मानना है कि इससे कोविड से गंभीर रूप से बीमार होने और यहां तक कि मौत होने का खतरा दोगुना से अधिक बढ़ जाता है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस खोज से उन लोगों की पहचान करने में मदद मिल सकेगी जो इस बीमारी को लेकर सबसे ज्यादा जोखिम मे हैं
भारतीय मूल के ऋषि सुनक बन सकते हैं ब्रिटेन के अगले PM, प्रमुख सट्टेबाज कंपनी का दावा
ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री भारतीय मूल के ऋषि सुनक बन सकते हैं. ब्रिटेन की एक प्रमुख सट्टेबाज कंपनी 'बेटफेयर' ने दावा किया है कि देश के पीएम बोरिस जॉनसन जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं. और उनकी जगह भारतीय दिग्गज उद्योगपति नारायण मूर्ति के दामाद और जॉनसन सरकार में 41 वर्षीय वित्त मंत्री सुनक प्रधानमंत्री बनाए जा सकते हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा एलान, 8 यात्रियों को ले जाने वाले वाहनों में अब 6 एयरबैग अनिवार्य
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा एलान करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कार विनिर्माताओं के लिए 8 यात्रियों को ले जाने वाले वाहनों में कम से कम 6 एयरबैग उपलब्ध कराना अनिवार्य कर दिया है. इसका मकसद यात्रियों के सुरक्षा स्तर को बढ़ाना है.
IND vs SA 3rd Test: केपटाउन में चकनाचूर हुआ सपना, बल्लेबाजों के सिर फोड़ा कप्तान कोहली ने हार का ठीकरा
केपटाउन टेस्ट में मेजबान टीम ने बेहद आसानी से 212 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा है. मैच के बाद उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों ने आखिरी दो मैचों में अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया और इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
कपिल शर्मा पर बनेगी बायोपिक, फिल्म का नाम होगा 'फनकार'
कॉमेडियन कपिल शर्मा पर एक बायोपिक फिल्म बनने जा रही है. जिसका निर्देशन 'फुकरे' के डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा करेंगे. फिल्म का नाम 'फनकार' होगा. निर्माता महावीर जैन ने एलान किया कि ये फिल्म कॉमेडी किंग के जीवन पर होगी.