इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ ने चंद्रयान-4 मिशन को लेकर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी ने लक्ष्य तय कर लिया है. कई प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहे हैं. बता दें कि पंजाब में पहली बार पहुंचे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के चेयरमैन डॉ. एस सोमनाथ ने कहा कि उनके वैज्ञानिक चंद्रयान-4 मिशन के लिए जुट गए हैं. इसके तहत चांद पर समय-समय पर क्राफ्ट भेज जानकारी एकत्रित की जाएगी और उसी आधार पर मिशन आगे बढ़ेगा.
बता दें कि लुधियाना के सतपाल मित्तल स्कूल में एक कार्यक्रम में एस सोमनाथ पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि चंद्रयान-4 को डिजाइन किया जा रहा है. कहा कि 'कोई एक प्रोजेक्ट हो तो उसका विस्तार से जिक्र करूं. रॉकेट को लेकर चलने वाले प्रोजेक्ट की बात हो या फिर सेटेलाइट प्रोजेक्ट की या बात करें एप्लीकेशन प्रोजेक्ट की, सभी पर इसरो काम कर रहा है. इसी के साथ-साथ टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है. सभी प्रोजेक्ट्स अलग-अलग मिशन के तहत हैं.'
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2040 में चंद्रमा पर उतरने का लक्ष्य रखा है, जिस पर इसरो लगातार काम कर रहा है. इस मिशन के तहत चंद्रयान-4 चंद्रमा पर जाकर सैंपल इकट्ठा करेगा और उन्हें वापस धरती पर लेकर आएगा.
इसे भी पढ़ें- Chhattisgarh Accident: दुर्ग में बस खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत, 27 घायल...PM मोदी ने जताया दुख