राम राष्ट्र की संस्कृति हैं, राम राष्ट्र के प्राण हैं।
राम के मंदिर का मतलब भारत का नवनिर्माण है।।
Ram Mandir Construction Video: इन सुंदर लाइन के साथ श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है. जिसमें राम मंदिर निर्माण की बेहद सुंदर झलक दिख रही है. मंदिर प्रांगण में लगने वाले लंभों पर सुंदर नक्काशी दिख रही है. गर्भगृह के पास भगवा ध्वज लहराता दिख रहा है. बता दें इससे पहले 12 मई को भी चंपत राय ने श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर की छतों की नक्काशी की मनमोहक तस्वीरें शेयर की थीं.
अयोध्या में रामलला की अचल मूर्ति का निर्माण अगले सप्ताह से शुरू हो सकता है. मूर्ति बनाने वाले कारीगरों का 16 मई से अयोध्या आने शुरू हो जाएंगे. ये तय हुआ है कि तीन पत्थरों पर अचल मूर्ति को आकार दिया जाएगा. राममंदिर में रामलला की दो मूर्तियां विराजित करने की योजना है. अस्थायी राममंदिर में वर्तमान में पूजित-प्रतिष्ठित रामलला स्थायी गर्भगृह में उत्सव मूर्ति के रूप में विराजित किए जाएंगे. जबकि एक अचल मूर्ति का भी निर्माण ट्रस्ट करा रहा है. इसकी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। मूर्ति पांच फीट ऊंची होगी.
यहां भी क्लिक करें: MP Board 8th, 5th Result 2023: एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जारी, rskmp.in पर करें चेक