भारत की आज़ादी का जिक्र जब-जब होता है तब-तब एक नाम आता है भारत के अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन का, 15 अगस्त 1947 को भारत को सत्ता सौंपने के बाद लॉर्ड माउंटबेटन अपने परिवार के साथ इंडिया से तो चले गए थे. लेकिन इंडिया का नाम हमेशा से उनके साथ जुड़ा रहा, जी हां माउंटबेटन दंपति की बेटी पामेला भारत की आज़ादी के वक़्त भारत में ही थीं. और भारत से उनको एक खास लगाव भी था.
ये आगे साबित भी हुआ, पामेला ने साल 1967 यानि भारत की आज़ादी के 20 साल बेटी को जन्म दिया जिसका नाम इंडिया हिक्स रखा गया, आपको बता दें फ़िलहाल इंडिया हिक्स की उम्र 55 साल की हैं, और वह पेशे से एक डिजाइनर, लेखिका हैं.
Independence Day: क्या है 'ट्रिस्ट विद डेस्टिनी', नेहरू का वो भाषण जिसके बाद मिली आजादी ?