ट्विन टावर के जमींदोज होने के पहले कुछ लोगों की धड़कनें तेज है. दरअसल, ट्विन टावर में 711 लोगों ने फ्लैट्स खरीदे थे, इसमें से 652 लोगों के साथ सेटलमेंट कर लिया गया है, जबकि 59 ग्राहकों को अभी तक रिफंड नहीं मिला है. आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 93A में स्थित सुपरटेक ट्विन टावर कुछ घंटों के बाद महज कुछ सेकंड में जमींदोज कर दिया जाएगा. इसको देखते हुए इलाके की सड़कों को बंद कर दिया गया है. इस बिल्डिंग की ऊंचाई कुतुब मीनार से भी ज्यादा है.
Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट के परिवार ने CM खट्टर से की CBI जांच की मांग, CM ने दिया भरोसा
59 को नहीं मिला रिफंड
ट्विन टावर में 711 ग्राहकों ने फ्लैट्स बुक कराए थे. 652 ग्राहकों के साथ सुपरटेक ने सेटलमेंट कर लिया है. रिफंड का विकल्प बुकिंग अमाउंट और ब्याज मिलाकर आजमाया गया. जिन लोगों को ट्विन टावर के फ्लैट्स के बदले में सस्ती प्रापर्टी दी गयी थी,उनमें सभी को अभी तक बाकी रकम नहीं मिली है. 59 ग्राहकों का रिफंड अब तक नहीं हो पाया है.
दिनभर की खबरों के यहाँ क्लिक करें
31 मार्च 2022 थी रिफंड की लास्ट डेट
31 मार्च 2022 रिफंड की आखिरी तारीख थी. दरअसल, 25 मार्च को सुपरटेक के इंसोल्वेंसी में जाने से रिफंड की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई. कुछ लोगों को अभी तक प्लॉट या फ्लैट देकर बकाया रकम बाद में देने का वादा भी अधूरा ही है. इंसोल्वेंसी में जाने के बाद मई में कोर्ट को बताया गया कि सुपरटेक के पास रिफंड का पैसा नहीं है.