Baat Apke Kaam Ki: किसी भी फाइनेंशियल कामकाज के लिए पैन कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. फिर चाहे आपको बैंक अकाउंट खुलवाना हो या किसी सरकारी स्कीम का फायदा उठाना हो. ऐसे में अगर आपके पास पैन कार्ड न हो तो काफी दिक्कत हो जाती है. पैन कार्ड की जरूरत बैंक में FD कराने, इंश्योरेंस लेने, SIP खरीदने से लेकर शेयर मार्केट में पैसा लगाने तक सभी के लिए जरूरी होता है.
ऐसे में 'हम बात आपके काम की' आपको वो आसान तरीका बताने जा रहे हैं. जिससे आप कुछ ही मिनटों में घर बैठे इस जरूरी डॉक्यूमेंट के लिए अप्लाई कर पाएंगे. तो चलिए सबसे पहले बताते हैं कि-
पैन कार्ड होता क्या है? (What is PAN Card)
पैन कार्ड 10 डिजिट का एक नंबर होता है, जिसे परमानेंट अकाउंट नंबर कहते हैं. इसका इस्तेमाल टैक्स भरने, बैंक खाता खोलने, निवेश करने समेत कई कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है. आपको पैन कार्ड बनवाने के लिए इन स्टेप्स को फोलो करना होगा...
यहां भी क्लिक करें: Adhaar Card : घर बैठे आधार कार्ड बनवाएं, घंटों लाइन में लगने की जरूरत नहीं, जानें प्रॉसेस
ऐसे बनवाएं पैन कार्ड (How to make PAN card)
आयकर विभाग की वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
अप्लाई इंस्टैंट ई पैन पर पर क्लिक करें. न्यू ई पैन पेज पर अपना आधार नंबर दर्ज करने के बाद कन्फर्म चेकबॉक्स चुनें.
ओटीपी वैलिडेशन पेज पर ‘मैंने शर्तों को पढ़ लिया है और आगे बढ़ने के लिए सहमत हूं’ पर क्लिक करें.
इसके बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें.
UIDAI के साथ आधार की जानकारी को वेरिफाई करने के लिए चेकबॉक्स को सिलेक्ट करें.
वैलिडेशन आधार डिटेल पेज पर ‘मैं चेकबॉक्स को स्वीकार करता हूं’ का चयन करें.
इसके साथ ही आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक मेसेज मिलेगा.
भविष्य के लिए एक्नॉलेजमेंट आईडी को नोट कर लें. फीस की पेमेंट भी आप ऑनलाइन कर सकते हैं.
e Pan को ऐसे करें डाउनलोड (How to download e Pan)
यूजर आईडी और पासवर्ड से e Filing portal में लॉग इन करें.
अपने डैशबोर्ड पर सर्विस ई पैन देखें / डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें.
ओटीपी वैलिडेशन पेज पर जाएं वहां आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें.
अब आपका ई पैन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.