बिहार ग्राम स्वराज योजना समिति पंचायती राज विभाग ने accountant assistant के पदों के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अहम ये है कि ये Recruitment अकाउंटेंट कम IT असिस्टेंट की पोस्ट्स के लिए है. बात अगर कैंडिडेट्स के नंबर की करें तो महिला पदों की संख्या 2300 जबकि पुरुषों के लिए 4270 पोस्ट रिजर्व हैं. 12 अप्रैल को इस संबंध में detailed notification जारी होगा.
ऑफिशियल वेबसाइट www.state.bihar.gov.in/biharprd पर एलिजिबल कैंडिडेट्स आनलाइन आवेदन कर सकेंगे. अहम ये है कि इस पोस्ट के लिए ऑफलाइन एप्लीकेशन को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.
क्या है Eligibility?
B.com/M.com/CA इंटर
कैसे करें आवेदन?
http://state.bihar.gov.in की वेबसाइट पर जाएं
अप्लाई ऑनलाइन दिशा-निर्देश का पालन करें
बिहार लेखपाल भर्ती अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें
शिक्षा योग्यता से संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सब्मिट करें
Delhi Excise Policy Case: ED के समन को CM अरविंद केजरीवाल ने HC में दी चुनौती, कही ये बात