मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 चीतों को रिलीज़ किया. यह चीते विदेशी हैं, यानी नामीबिया (Namibia) से आए हैं. सवाल ये उठता है कि क्या वहां के मौसम के हिसाब से कूनो नेशनल पार्क में जलवायु है? क्या विदेशी चीते भारत में सर्वाइव कर पाएंगे? यहां के मौसम, जलवायु और वातावरण से एडजस्ट कर पाएंगे? जानिए इन सवालों के जवाब...
वैज्ञानिकों ने पूरी तरह रिसर्च करने के बाद कूनो नेशनल पार्क को चीतों के लिए सबसे उपयुक्त पाया है. इसके पीछे कुछ जरूरी बिंदु हैं...शनिवार यानी 17 सितंबर 2022 को नामीबिया में तापमान 31-32 डिग्री सेल्सियस है. कूनो नेशनल पार्क में भी 30 डिग्री सेल्सियस तापमान है. नामीबिया में ग्रासलैंड यानी सवाना वुडलैंड का क्षेत्रफल 2.25 लाख वर्ग किलोमीटर है. जबकि कूनो नेशनल पार्क का पूरा क्षेत्रफल 3200 वर्ग किलोमीटर है. नामीबिया और कूनो नेशनल पार्क का जलवायु अर्ध शुष्क (Semi Arid) रहता है.
चीतों को कहां रखा जाएगा इसके लिए वर्ष 2010 और 2012 के बीच मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान, गुजरात और यूपी में सर्वे किया गया था. इनमें सबसे उपयुक्त जगह कूनो नेशनल पार्क को पाया गया था.
ये भी पढ़ें: SBI Lending Rate: SBI Home Loan लेने वाले ग्राहकों को अब देनी होगी ज्यादा EMI, जानिए कितना होगा असर