HPV Vaccine: बुधवार को बालिका दिवस के मौके गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सर्वाइकल कैंसर (cervical cancer) के खिलाफ पहली स्वदेशी वैक्सीन (Vaccine) को लॉन्च कर दिया है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने (HPV) यानी ह्यूमन पेपिलोमा वायरस की इस वैक्सीन को बनाया है. पिछले कई महीनों से सीरम इंस्टीट्यूट और केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (DBT) के विशेषज्ञ इसे तैयार करने में जुटे थे.
ये भी पढ़ें: PM मोदी पर BBC Documentary की निंदा के बाद एके एंटनी के बेटे ने छोड़ी कांग्रेस, बताई ये वजह
सर्वाइकल कैंसर खासकर महिलाओं के लिए ज्यादा घातक होता है, जिससे बचने के लिए देश में बनी ये वैक्सीन बेहद कारगर होगी. अब इसे मार्केट में उतारने की तैयारी की जा रही लेकिन फिलहाल वैक्सीन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. इसे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वैक्सीन सस्ती ही होगी और इसकी कीमत 200 से 400 रुपये के बीच होगी.