Hyderabad: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की सुरक्षा में बड़ी चूक (security breach) का मामला सामने आया है. दरअसल शनिवार को हैदराबाद में एक शख्स ने अपनी कार (car) अमित शाह के काफिले के आगे रोक दी. आनन-फानन ने सुरक्षाकर्मियों ने कार को काफिले के आगे से हटवाया. खबर है कि यह कार एक TRS नेता गोसुला श्रीनिवास (Gosula Srinivas) की है. दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को हैरदाबाद पहुंचे थे. मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए.
TRS नेता श्रीनिवास ने सुरक्षाकर्मियों के एक्शन के बाद उनपर तोड़फोड़ का आरोप (allegation of sabotage) लगाया है. उन्होंने कहा कि मेरी कार अपने आप रुक गई. मैं बहुत टेंशन में था. मैं पुलिस अधिकारियों से इस मामले में बात करूंगा.
यह भी पढ़ें: Amit Shah: अमित शाह ने असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर किया वार, कहा- अब बस 13 महीने और झेलना होगा
बता दें पिछले दिनों मुंबई (mumbai) में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. मुंबई में एक युवक घंटो गृह मंत्री अमित शाह के आसपास टहलता रहा. बाद में पता चला की वो आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) के एक सांसद का सहयोगी था.
यह भी पढ़ें: Amit Shah: मुंबई दौरे के दौरान गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में सेंध!, घंटों तक आस-पास घूमता रहा शख्स