Hyderabad News: हैदराबाद के एक अस्पताल में शनिवार को भीषण आग लग गई. हालांकि दमकल कर्मियों की मुस्तैदी की वजह एक बड़ा हादसा टल गया. दमकल कर्मियों ने अस्पताल में तुरंत आग बुझा दी. रिपोर्ट के मुताबिक 23 दिसंबर को ज्योतिनगर इलाके में स्थित अंकुरा अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली थी.
रिपोर्टों के मुताबिक आग अस्पताल की इमारत की छत पर लगे एक फ्लेक्सी से शुरू हुई. पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और इमारत के अंदरूनी हिस्सों तक पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया.